Showing posts with label AndroidOS. Show all posts
Showing posts with label AndroidOS. Show all posts

Thursday, July 12, 2018

Reliance Jio ने Apple को भी छोड़ा पीछे इस मामले में !!!



टेलिकाॅम सेक्टर में धूम मचाने के बाद अब रिलायंस जियो ने आॅप्रेटिंग सिस्टम के मामले में भी सबको हैरान कर दिया है। रिलायंस के KaiOS ने एप्पल के आईओएस को पछाड़ते हुए 15 प्रतिशत शेयर दूसरा स्थान हासिल कर लिया है। मार्केट इंटेलिजेंस फर्म डिवाइस एटलस के मुताबिक इस बात की जानकारी सामने आई है।



भारत में एंड्राॅयड ओएस पर चलने वाले डिवाइसिस को 70 प्रतिशत तक लोग इस्तेमाल करते हैं और इसके बाद 15 प्रतिशत मार्केट शेयर के साथ रिलायंस के KaiOS और अंत में 9.6 प्रतिशत मार्केट शेयर के साथ आईओएस का नम्बर आता है। इतना ही नहीं KaiOS के कारण भारत में आईओएस और एंड्राॅयड दोनों का मार्केट शेयर गिरावट देखने को मिली है।



काऊंटर प्वाइंट रिसर्च के मुताबिक, KaiOS से भारत में फीचर फोन्स की डिमांड बढ़ी है और 2018 की पहली तिमाही में 4जी फीचर फोन के सेक्टर में रिलायंस जियो का दबदबा बनाने में भी मदद की है। इसके अलावा रिलायंस ने एजीएम बैठक में कहा था कि जियो फोन यूजर्स की संख्या 25 मिलियन है।



Reliance Jio has surprised everyone even in the case of proprietary systems after smacking in telecom sector. Kaios of Reliance has grabbed 15 percent share in second place, surpassing Apple's iOS. According to market intelligence firm Device Atlas, information about this has come out.



Devices running on Android OS in India are using up to 70 percent of the users and after that, 15 percent market share comes with Reliance Kaios and finally 9.6 percent market shares. Not only that, Kaios has seen market share declining in both iOS and Android in India.



According to Counter Point Research, Kaios has increased the demand for feature phones in India and has helped in the creation of Reliance Jio in the 4G feature phone sector in the first quarter of 2018. Apart from this, Reliance had said in the AGM meeting that the number of live phone users is 25 million.